पश्चिम विहार हिट एंड रन मामले में पुलिस के काम पर उठ रहे हैं सवाल
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क | 13 Feb 2017 08:34 AM (IST)
दिल्ली: दिल्ली में हिट एंड रन की एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें पुलिस के ढिलाई बरतने पर मृतक दंपति के रिश्तेदारों और चश्मदीदों ने मिलकर आरोपी को बेनकाब कर दिया. पुलिस पर लग रहा है लापरवाही का आरोप इस मामले में दिल्ली पुलिस पर लापरवाही के गंभीर आरोप लग रहे हैं लेकिन दिल्ली पुलिस की ओर से अभी आरोपों पर कोई बयान नहीं आया है. दरअसल एक बेकाबू कार ने बुजुर्ग दंपति को रौंदकर उनकी जान ले ली. रही सही कसर पुलिस ने पूरी कर दी. परिवारवाले इंसाफ के लिए जूझते रहे लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. सवालों के घेरे में पुलिसवाले दिल्ली में हुई एक घटना और उसके बाद पुलिस के काम पर उठे सवाल ने जल्दी, जरूर और पूरा इंसाफ दिलाने के दावे करने वालों की पोल खोल दी है. सवालों के घेरे में है पश्चिम विहार थाना. परिजन और चश्मदीदों ने किया बेनकाब हिट एंड रन के आरोपी को बेनकाब करने में मृतक दंपति के परिजनों के साथ-साथ, कुछ चश्मदीदों का भी अहम रोल रहा. कुछ लोगों ने कार का वीडियो बनाया तो कुछ ने दर्ज करवाए बयान.