लखनऊ: यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ के प्रवक्ता ने बताया कि सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने वाले आरोपी विनीत अवस्थी उर्फ राजा अवस्थी को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया. प्रवक्ता ने कहा कि एसटीएफ को सूचना थी कि कुछ लोग साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया की निगरानी के दौरान पता चला कि फेसबुक पर धार्मिक उन्माद फैलाने के उद्देश्य से एक बहुत ही आपत्तिजनक और अभद्र कार्टून पोस्ट किया गया है जिससे साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की संभावना उत्पन्न हो गयी है. इसके बाद बाजारखाल थाना क्षेत्र से आरोपी को पकड़ लिया गया.