छोटा उदयपुर: गुजरात के छोटा उदयपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहां बारात लेकर जा रही बस में 9 साल की बच्ची को क्लीनर ने अपनी हवस का शिकार बनाया. ये मामला छोटा उदयपुर जिले के पावी जेतपुर का है. छोटा उदयपुर जिले के पावी जेतपुर पुलिस थाने में यह मामला दर्ज हुआ है. बारातियों को लेकर बस रात करीब 12:30 बजे निकली थी. स्लीपर कोच बस में एक कोच में 9 साल की बच्ची अकेली थी. उसके अकेलेपन का फायदा उठाकर क्लीनर कोच में घुसा और बच्ची का मुंह दबाकर जबरन बलात्कार किया. बच्ची रोती रही लेकिन किसी का भी ध्यान उसकी तरफ नहीं गया. थोड़ी देर बाद बस में बैठे एक व्यक्ति ने हलचल देख कोच का दरवाजा खोला तो दंग रह गया. बच्ची ने पूरी घटना परिवार को बताई. शादी में किसी भी तरह की रुकावट ना आए इस वजह से परिवारजनों ने तुरंत कोई कार्यवाही नहीं की. घटना के अगले सुबह पावीजेतपुर पुलिस थाने में पूरे मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पोस्को के तहत FIR दर्ज की और आरोपी विष्णु कोली नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि हाल ही में गुजरात के सूरत में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था. सूरत में 6 अप्रैल को एक बच्ची की लाश मिली थी. करीब 11 साल की इस बच्ची के शरीर पर चोट के 86 निशान थे. देश भर में इस घटना की चर्चा की जा रही है. उन्नाव और कठुआ के बाद ये एक ऐसा मामला है जिसने समाज को हिला कर रख दिया था.