भोपाल : मध्यप्रदेश में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों और अवैध हथियारों की तश्करी की ख़बरों के बीच एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. भोपाल एसटीएफ की मदद से दमोह में एक हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस अब इस बात की जांच में जुटी है की इस गिरोह के तार सूबे के अलावा और कितने राज्यों में फैले है ?
हथियारों का निर्माण एक फैक्ट्री में हो रहा था
दमोह में हथियारों का निर्माण एक फैक्ट्री में हो रहा था और वहीं से उनकी तस्करी होती थी. आश्चर्य की बात है कि दमोह पुलिस को इस फैक्ट्री की भनक तक नहीं थी. जबकि, दूर बैठी भोपाल एसटीएफ ने इसका पता लगा लिया. इसके बाद इसका भांडाफोड़ भी कर दिया. आरोपियों के नाम नूर मुहम्मद और अशरफ मुस्लमान है.
बड़ी तादात में हथियार बनाने के औजार बरामद हुए हैं
इनके पास से सात देसी कट्टे और कारतूस सहित बड़ी तादात में हथियार बनाने के औजार बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक ये एक बड़ा गिरोह है जिसका संचालन दमोह से हो रहा था. इस गिरोह में प्रदेश के कई लोगों के शामिल होने की आशंका जताई गई है. फिलहाल आरोपियों पूछताछ जारी है.