भोपाल : मध्यप्रदेश में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. एक टिकट कलेक्टर ने पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के कटनी स्टेशन पर कथित रूप से एक वरिष्ठ अधिकारी की नाक पर काट लिया. अधिकारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
राजकीय रेलवे पुलिस की अधीक्षक सविता सुहाणे ने बताया
राजकीय रेलवे पुलिस की अधीक्षक सविता सुहाणे ने कहा, ‘हमारे कटनी जिला निरीक्षक ने मुझे बताया कि टीसी नारायण मीणा ने मुख्य टिकट निरीक्षक मनोज शर्मा की नाक पर काट लिया.’ उन्होंने कहा कि शर्मा को इलाज के लिए जबलपुर ले जाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : पंजाब : जालंधर में एक घर में तीन महिलाओं की हत्या, पुलिस को 'करीबी' पर शक
मनोज सेठ ने कहा कि मीणा को निलंबित कर दिया गया है
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मीणा के खिलाफ आईपीसी की धारा 326 (जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. डब्ल्यूसीआर के मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक मनोज सेठ ने कहा कि मीणा को निलंबित कर दिया गया है.
आज की घटना दोनों के बीच पुरानी रंजिश से जुड़ी है
उन्होंने कहा, ‘मुझे पता चला है कि उन्हें गिरफ्तार भी किया जा रहा है.’ एक अधिकारी ने बताया कि शर्मा ने कथित रूप से पूर्व में किसी गलत काम को लेकर मीणा को फटकार लगायी थी और ऐसा लगता है कि आज की घटना दोनों के बीच पुरानी रंजिश से जुड़ी है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली: 'नमस्ते' कह कर लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश, बुजुर्गों को बनाता था शिकार