नई दिल्ली/भोपाल : मध्य प्रदेश में शाजापुर के पास भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में धमाके की सूचना है. बताया जा रहा है कि धमाका चार्जिंग के दौरान मोबाइल में हुआ है लेकिन इसे लेकर अधिकारी आश्वस्त नहीं हैं. इसमें 7 यात्रियों के घायल होने की खबर है. ट्रेन भोपाल से उज्जैन जा रही थी. ट्रेन की जनरल बोगी में ये धमाका सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुआ.
शुरूआती जांच में यही पता चला है कि धमाका मोबाईल में हुआ है
घटना की सूचना मिलने के बाद ही भोपाल और रतलाम से मेडिकल सुविधा रवाना कर दी गई थी. इसके साथ ही राहत कार्य की निगरानी के लिए कई आला अधिकारी भी मौके पर पुहंच गए थे. यात्री काफी दहशत में थे और पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. शुरूआती जांच में यही दावा किया गया है कि धमाका मोबाईल में हुआ है.
आज सुबह साढ़े 9 से 10 बजे के बीच हल्का धमाका हुआ
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार जयंत ने बताया कि भोपाल से उज्जैन जा रही पैंसेजर ट्रेन के जनरल कोच में आज सुबह साढ़े 9 से 10 बजे के बीच हल्का धमाका हुआ. उन्होंने बताया कि प्रांरभिक सूचना के मुताबिक इस धमाके से कुछ रेल यात्री घायल हुये हैं. सात लोगों को कालापीपल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है उन्होंने बताया कि विस्फोट में घायल सात लोगों को कालापीपल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जयंत ने बताया कि उज्जैन से पश्चिमी रेलवे का मेडिकल राहत वाहन मौके पर पहुंच गया है. भोपाल से दुर्घटना राहत वाहन भी घटनास्थल की ओर रवाना किया गया है. यह भी पढ़ें : अपराध की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें ट्रेन में धमाके की वजह का फिलहाल पता नहीं चल सका है : रेलवे उन्होंने बताया कि ट्रेन में धमाके की वजह का फिलहाल पता नहीं चल सका है. धमाके से जनरल कोच की खिड़कियों के कांच टूट गये और कोच में धुंआ फैल गया. धुंए के कारण रेल यात्रियों में हड़बड़ी मच गयी और सभी तेजी से कोच से बाहर निकल गये. उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही धमाके के कारणों के बारे में पता चल सकेगा.