शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव में रविवार को एक 12 साल की लड़की का पुलिस ने शव बरामद किया है. इस मामले में गांव के ही चार लोगों को नामजद किया गया है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी वल्देव सिंह ने बताया, "शनिवार से गायब 12 साल की लड़की काजल का शव रविवार सुबह एक खेत से बरामद किया गया है. उसका पिता दो साल पहले हुए हत्या के एक मामले में कुछ दिन पूर्व ही जमानत से रिहा हुआ है. पिता ने आशंका जाहिर की है कि दुश्मनी के चलते उसकी बेटी का अपहरण कर उसकी हत्या की गई है."

शरीर के अंदर छुपा कर ले जा रहा था सोना, इंफाल में हुआ गिरफ्तार

नागपुर: पत्रकार की मां और बेटी का कत्ल, शवों को बोरे में भर गटर में फेंका

इस मामले में पुलिस ने लड़की के पिता नन्हे की तहरीर पर गांव के ही मदनपाल, सदनपाल और दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या से इंकार नहीं किया जा रहा, इसकी पुष्टि के लिए पोस्टमॉर्टम में स्लाइड बनवाई जा रही है.