भोपाल : मध्यप्रदेश केे इंदौर में एक शर्मनाक घटनाक्रम में एक पिता ने अपनी दो दिन पहले पैदा हुई बेटी को नदी में फेंक दिया. यह उसकी तीसरी बेटी थी जबकि उसे बेटे की चाह थी. इस मामले में खास बात यह है कि उसकी दूसरी बड़ी बेटी ने ही पुलिस को इस बारे में सबूत दिए जिसके बाद आरोपी पिता की गिरफ्तारी हो सकी.
शिप्रा नदी में नवजात बच्ची का शव मिलने के बाद पुलिस जांच
असल में शिप्रा नदी में नवजात बच्ची का शव मिलने के बाद पुलिस जांच में लगी थी. इसी दौरान आरोपी की दूसरी बेटी ने पुलिस को जरूरी जानकारी दी. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार आरोपी ने अपनी पत्नी के हाथों से दो दिन की बेटी को छीन कर जिंदा नहीं में फेंक दिया था.
कंडक्टर से करोड़ों के मालिक बने बीजेपी नेता पर कालेधन के 'गड़बड़झाले' का आरोप
पोस्टमार्टम हुआ तो पता चला कि नवजात की मौत डूबने से हुई है
नदी में शव मिलने के बाद जब पोस्टमार्टम हुआ तो पता चला कि नवजात की मौत डूबने से हुई है. इसके बाद पुलिस ने आसपास के अस्पतालों को खंगाला तो पता चला कि शराफत और यासीन के यहां बेटी हुई थी. इसके बाद यासीन की बेटी ने ही उसकी असलियत खोल दी.
इनकी पहले से भी 10 और 12 साल की दो बेटियां थीं
इनकी पहले से भी 10 और 12 साल की दो बेटियां थीं. बेटी के बयान के पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस पर शराफत ने बताया कि उसने बेटी को नदी में फेंक दिया था, क्योंकि वह तीसरी बार भी बेटी पैदा होने से काफी नाराज था.
देश के बाद अब विदेश में भी पकड़ा गया भारत का 'कालाधन', एक गिरफ्तार
पुलिस फॉरेंसिक सबूत जुटाने में लगी है वहीं इलाके में लोग चकित
इस घटना के बाद एक तरफ जहां पुलिस फॉरेंसिक सबूत जुटाने में लगी है वहीं इलाके में लोग काफी चकित हैं. लोगों का कहना है कि यह एक शर्मनाक हरकत है. पुलिस अब इस मामले में अन्य लोगों को बयान भी ले रही है.