भोपाल : मध्यप्रदेश के देवास जिले के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल को संगीन आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उस पर आरोप है कि उसने एक गेस्ट टीचर के साथ बलात्कार किया है. कथित तौर पर दुष्कर्म के दौरान का एक कथित वीडियो भी वायरल हुआ है. हालांकि, पुलिस इस जानकारी से मना कर रही है. बलात्कार का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने बताया कि देवास जिले के निकट एक कस्बे के सरकारी माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक बाबू खान बनारसी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता 22 वर्षीय अतिथि शिक्षका है और उसकी शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है. छात्र ने टीचर को शौचालय में किया बंद, दरवाजा खोलने को रख दी 'घिनौनी' शर्त अतिथि शिक्षिका की शिकायत पर आज गिरफ्तार किया देवास जिले के पुलिस अधीक्षक अंशुमान सिंह ने फोन पर बताया, ‘हमने प्रिंसिपल को अतिथि शिक्षिका की शिकायत पर आज गिरफ्तार किया. शिकायत में आरोप लगाया गया था कि प्रधानाध्यापक ने उसके साथ बलात्कार किया है.’ स्कूल की छुट्टी होने के बाद रुकने के लिए कहा था पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह भी बताया था, ‘बनारसी ने मुझे स्कूल की छुट्टी होने के बाद रुकने के लिए कहा था. उसने कहा था कि वह मुझे स्कूल का कुछ काम सौंपेगा. बाद में प्रधानाध्यापक ने अपने कार्यालय में मेरे साथ बलात्कार किया.’ यूपी : चार बच्चों सहित नहर में कूदी महिला, एक बच्ची की मौत उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है सिंह ने कहा कि यह घटना बुधवार की शाम को हुई, लेकिन पुलिस में इसकी शिकायत गुरुवार को की गई. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तारी के बारे में स्कूल शिक्षा विभाग को सूचना भी भेजी उन्होंने कहा, ‘हम आरोपी की गिरफ्तारी के बारे में स्कूल शिक्षा विभाग को सूचना भी भेज रहे हैं.’ बताया जा रहा है कि स्कूल परिसर में खेल रहे एक छात्र ने प्रिंसिपल के इस दुष्कर्म का वीडियो अपने मोबाइल फोन पर बना लिया था, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बढ़ी जाकिर नाईक की मुसीबत, प्रवर्तन निदेशालय ने भेजा समन पीड़िता ने अपनी शिकायत में इसके बारे में जिक्र नहीं किया हालांकि, पुलिस ने कहा कि उसे न तो ऐसा कोई वीडियो मिला है और न ही इस संबंध में कोई शिकायत की गई है. सिंह ने बताया, ‘हमें वीडियो की जानकारी मीडिया रिपोर्ट के जरिए मिली है. लेकिन, पीड़िता ने अपनी शिकायत में इसके बारे में जिक्र नहीं किया है.’