छतरपुर (मध्य प्रदेश): छतरपुर जिले के राजनगर कस्बे में तीन साल की बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले 20 साल के एक युवक द्वारा उसी के घर में घुसकर बलात्कार करने का मामला सामने आया है. राजनगर थाना प्रभारी केडी सिंह ने बताया कि बच्ची से कल रात उसी के घर में घुसकर दुष्कर्म करने के मामले में तौफ़ीक खान को गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने कहा कि हादसे के वक्त बच्ची घर के एक कमरे में सो रही थी, जबकि उसकी मां दूसरे कमरे में थीं. सिंह ने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 376 एवं 450 के साथ-साथ पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

सिंह ने बताया कि मासूम बच्ची की हालत नाजुक है और उसे छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आनन-फानन में आरोपी को गिरफ्तार किया है.

उधर जब रेप पीड़िता का मेडिकल चेकअप जिला अस्पताल में कराया जा रहा था तभी बच्ची के पिता ने महिला आरक्षक विमला पर डॉक्टरी के नाम पर 500 रुपये की मांग के आरोप लगाते हुए पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया.

जब इस मामले को लेकर एसपी से बात की गई तो उनका कहना था कि इस मामले की तत्काल जांच कराई जा रही है और अगर महिला आरक्षक दोषी पाई जाती है तो तुरंत कार्यवाही की जाएगी.