लखनऊ: जहां एक ओर लगातार हो रहे एनकाउंटर्स के बाद भी अपराध रोके नहीं रुक रहे हैं वहीं दूसरी ओर यूपी पुलिस का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक पुलिसवाला हाथ में पिस्टल लेकर डांस करता नजर आ रहा है. लूट, हत्या, बलात्कार जैसे मामलों ने पुलिस महकमे की नींद उड़ा रखी है ऐसे में यह वीडियो और सवाल खड़े करता है. इसमें साफ दिख रहा है कि खाकी पहने एक पुलिसवाला हाथ में सर्विस रिवॉल्वर लेकर कैसे डांस कर रहा है.
मामला लखनऊ के थाना सरोजनीनगर इलाके के बदाली खेड़ा का है जहां ब्रहम बाबा मैदान में आयोजित एक सोसाईटी के रंगारंग कार्यक्रम में उपनिरीक्षक साहब डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं. इनका नाम रवि कुमार है और ये सरोजिनीनगर इलाके में तैनात हैं. सोसायटी के रंगारंग कार्यक्रम में एक पुलिसवाले का डांस करना काफी अजीब है और वह भी सर्विस रिवॉल्वर के साथ. ऐसे में अब देखना ये होगा कि यूपी पुलिस उन पर क्या कार्रवाई करती है.