लखनऊ : यूपी में चुनावी हंगामे की खबरें तो रोज सामने आ रही हैं. लेकिन, लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर रसूख के हंगामे ने अफरातफरी की स्थिति पैदा कर दी. दावा है कि हजरतगंज चौराहे एक विधायक की पत्नी की गाड़ी जब रेड सिग्नल तोड़ने और कार के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगी होने के कारण रोकी गई तो उन्होंने अपने रसूख की धमकी देनी शुरु कर दी.

जेएनयू : लापता छात्र नजीब के परिजनों से मांगी 20 लाख की फिरौती, गिरफ्तार

'उम्मीद' संस्था की लड़कियों के साथ भी उन्होंने बदसलूकी की

चौराहे पर ट्रैफिक संभालने में मदद कर रहीं उम्मीद संस्था की लड़कियों के साथ भी उन्होंने बदसलूकी की. फिर थाने में भी जमकर हंगामा काटा. उम्मीद संस्था की लड़कियों ने महिला के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. अब इस मामले को लेकर हंगामा हो रहा है.

खाकी 'वर्दीवाले' लुटेरों से खबरदार, लिफ्ट मांग कर लूट लेते हैं ये 'जाली' पुलिसवाले 

देखिए घटना की वीडियो :