कोलकाता: बीते रविवार की सुबह बंगाल में एक रेस्टोरेंट चलाने वाले की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसका 'गुनाह' बस इतना था कि उसने चार लोगों को परोसी गई बिरयानी के लिए उनसे 190 रुपए मांग लिए. पुलिस के मुताबिक जैसे ही दुकान के मालिक ने पैसे मांगे, झगड़ा शुरू हो गया और चार ग्राहकों में से एक ने उसे गोली मार दी. जब संजय मंडल को अस्पताल ले जाया गया, उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. घटना बंगाल के 24 परगना ज़िले की है.

पुलिस ने कहा कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और दूसरे आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस ने कहा, "यह झगड़ा एक प्लेट बिरयानी के लिए शुरू हुआ और एक ग्राहक ने संजय को गोली मार दी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस मामले में एक एफआईआर दर्ज की गई है और हमने मोहम्मद फिरोज को गिरफ्तार कर लिया है."

पुलिस ने कहा, "अभी तक के लिए हमें यही समझ आया है कि यह मामला एक प्लेट बिरयानी का है, लेकिन इसमें जांच जारी है." संजय के भाई ने कहा, "फिरोज ने मेरे भाई को गोली मारी. इस मामले में चार लोग-रजा, फिरोज, मोगरी और सलमान शामिल थे. वे सभी बदमाश थे. हम सब काफी डरे हुए हैं और हमें नहीं पता कि अपना व्यवसाय हम कैसे चलाएं."

ये भी पढ़ें छवि सुधारने की फिराक में RSS, इफ्तार के बाद अब नागपुर में होगा ईद मिलन सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब एससी/एसटी को मिलेगा प्रमोशन में आरक्षण प्री-मॉनसून बारिश से मुंबई का बुरा हाल, 9 से 11 जून तक 2005 वाली बारिश का खतरा