कोलकाता : लड़की का फेसबुक अकाउंट बनाकर पीड़िता और उसकी बहन के परेशान करने वाला शख्स पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. कोलकाता पुलिस ने इस मामले में रामसजीवन शर्मा नाम के युवक को गिरफ्तार गिया है. आरोप है इसने अपनी जान पहचान की एक लड़की को बदनाम करने के इरादे से उसके 8 फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाए.

पुणे : बेकरी की दुकान में लगी आग, 'ताले' में बंद छह मजदूर जलकर मरे

कॉलगर्ल बताते हुए अश्लील तस्वीरें और फोन नंबर डाल दिए

उसमें पीड़ित और उसकी बहन को कॉलगर्ल बताते हुए अश्लील तस्वीरें और फोन नंबर डाल दिए. लड़की की शिकायत के बाद साइबर पुलिस ने जांच शुरू की तो इस तक पहुंचने में उन्हें देर नहीं लगी. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ऐसे मामलों में चुप्पी साधने की जगह साइबर सेल में शिकायत करने की जरूरत है.

नोटबंदी : काले धन का 'इंटरनेशनल खिलाड़ी', दुबई और हांगकांग तक लोढा का जाल

दोनों बहनों को अश्लील फोन आने लगे तो उन्हें शक हुआ

पुलिस ने आरोपी के पास से वह कंप्यूटर भी बरामद कर लिया है जिसके इस्तेमाल से उसने यह फर्जी अकाउंट बनाए थे. पुलिस का कहना है कि बदला लेने की नीयत से उसने यह काम किया था. दोनों बहनों को अश्लील फोन आने लगे तो उन्हें शक हुआ और फिर 8-8 फर्जी अकाउंट के बारे में जान वे सन्न रह गईं.

झारखंड में कोयला खदान हादसा : 7 शव मिले, कई अभी भी फंसे हुए हैं, PM ने जताया दुख