Karauli Shankar Baba in Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक स्वयंभू बाबा करौली बाबा उर्फ ​​संतोष सिंह भदौरिया के चमत्कार को नोएडा के डॉक्टर ने चुनौती दे दी. इससे भड़के करौली शंकर बाबा के समर्थकों ने डॉक्टर के ऊपर हमला कर दिया. इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इन वीडियो में डॉक्टर को बाबा से चमत्कार दिखाने की बात करते हुए देखा जा सकता है. जिस पर गुस्से में भड़का संतोष सिंह भदौरिया उसे बाहर निकल जाने को कहता है. इसी बीच वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग डॉक्टर के साथ धक्का-मुक्की करते नजर आते हैं. अब मामले में बाबा से पूछताछ करने के लिए कानपुर पुलिस की टीम करौली आश्रम जाएगी. इसके अलावा बिधनू पुलिस मारपीट वाले स्थान का मौका-मुआयना करेगी. पीड़ित डॉक्टर से संपर्क में कानपुर पुलिसपीड़ित डॉक्टर की पहचान नोएडा निवासी सिद्धार्थ चौधरी के रूप में हुई है. कानपुर में करौली बाबा के आश्रम में हुए हमले में नोएडा के पीड़ित डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी से कानपुर पुलिस संपर्क कर रही है.  कानपुर के डीसीपी साउथ ने अपने बयान में कहा कि फिलहाल सिद्धार्थ चौधरी केस की पड़ताल पर पूरा ध्यान है. पिछले अपराधिक रिकॉर्ड पर कोई शिकायत मिलने पर ही मामले की जांच पड़ताल होगी.

आखिर कौन है संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली बाबा?संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली बाबा का आपराधिक इतिहास काफी लंबा चौड़ा है. आपराधिक लिस्ट में करौली बाबा के खिलाफ हत्या के केस भी दर्ज हैं. इसके अलावा, संतोष सिंह उर्फ करौली बाबा पर जमीनों पर कब्जा करने का भी आरोप हैं. आज से करीब 29 साल पहले 4 अगस्त, 1994 में कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र स्थित शास्त्रीनगर में एक शख्स की हत्या हुई थी. इस मामले में संतोष भदौरिया उर्फ करौली बाबा समेत अन्य आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद में करौली बाबा को जमानत पर रिहा किया गया था.

ये भी पढ़ें- Tamil Nadu Crime: शादी करने से नाराज था लड़की का परिवार, दिनदहाड़े युवक को उतारा मौत के घाट- पुलिस कर रही तलाश