फरीदाबाद: हरियाणा के जुनैद हत्याकांड का मुख्य आरोपी नरेश जीआरपी पुलिस की गिरफ्त है. फरीदाबाद की अदालत ने नरेश को दो दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. फरीदाबाद जीआरपी के एसपी कमलदीप का कहना है कि नरेश ने पुलिस की पूछताछ में इकबाल-ए-जुर्म किया है, लेकिन जब एबीपी न्यूज़ ने कैमरे पर नरेश से उसके गुनाह को लेकर पूछा तो उसने उससे इनकार किया.
जुनैद के 'कातिल' नरेश से एबीपी न्यूज़ ने पूछा कि क्या तुमने जुनैद का कत्ल किया तो उसने कहा, ''नहीं नहीं...मैंने नहीं मारा...'' जब एबीपी न्यूज़ ने नरेश से पूछा कि उस दिन (जिस दिन जुनैद का कत्ल किया गया) क्या हुआ तो उसने कहा कि वो कुछ नहीं जानता.
नरेश को कल महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया था आपको बता दें कि पुलिस ने शनिवार को महाराष्ट्र के धुले में जुनैद की हत्या के मुख्य आरोपी नरेश को गिरफ्तार किया, जिसके बाद पुलिस उसे हरियाणा लेकर आई. फरीदाबाद जीआरपी पुलिस का कहना है कि अब तक की पूछताछ में नरेश ने अपना गुनाह कबूल किया है और ये बात सामने आई है कि जुनैद की हत्या बीफ विवाद में नहीं बल्कि सीट को लेकर हुई थी.बीफ नहीं सीट विवाद को लेकर हुई जुनैद की हत्या जीआरपी के एसपी कमलदीप ने बताया, ”झगड़ा दिल्ली के ओखला स्टेशन से शुरू हुआ और हरियाणा के बल्लभगढ़ के पास जुनैद को चाकू मारा गया. बीफ को लेकर जो भी बात मीडिया में है वो पूछताछ में सामने नहीं आयी है, हमें पीड़ित पक्ष से भी शिकायत मिली है उसमें बीफ का जिक्र नहीं है. सीट को लेकर हुए विवाद में ही जुनैद की हत्या हुई.” जीआरपी पुलिस का कहना है कि अब तक वो हथियार नहीं मिला है जिससे कत्ल को अंजाम दिया गया.
बीफ विवाद में नहीं सीट के झगड़े में हुई थी जुनैद की हत्या: पुलिस
क्या है पूरा मामला? याद रहे कि ईद के मौके पर 22 जून को हरियाणा के गांव खंदावली का रहने वाला 16 वर्षीय जुनैद ईएमयू रेल में दिल्ली के ओखला स्टेशन से बल्लभगढ़ जा रहा था. तभी सीट को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने जुनैद की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना में जुनैद के दो भाई भी गंभीर रूप से जख्मी हुए. इस मामले में पुलिस पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी और मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बकायदा इनाम की भी घोषणा की थी.