नई दिल्ली/हैदराबाद : एक भारतीय स्टूडेंट को अमेरिका के कैलीफोर्निया में गोली मार दी गई है. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्र मुनीब अहमद, तेलंगाना का रहने वाला है. इस पूरे मामले में परिजनों ने केंद्र सरकार से मदद भी मांगी है. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें : गुरुग्राम मर्डर-गैंगरेप : मासूम की हत्या कर मां से रेप करने वाला तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार


मुनीब कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से मास्टर्स कोर्स कर रहा था


26 साल का मुनीब कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से मास्टर्स कोर्स कर रहा था. पार्ट टाइम जॉब के तहत वह एक दुकान में काम कर रहा था. उसी दौरान उसे गोली मारी गई. घटना चार जून की बताई जा रही है. स्टूडेंट के पिता मुजीब अहमद ने बताया कि उनके पास अस्पताल से फोन आया था.


यह भी पढ़ें : मुंबई सेक्स रैकेट : मां ने ही घसीटा 16 साल की बेटी को देह व्यापार में, बॉलीवुड डायरेक्टर की बेटी भी शामिल


राज्य सरकार के मंत्री टी हरीश राव से मुलाकात कर मदद मांगी


इस मामले में उन्होंने राज्य सरकार के मंत्री टी हरीश राव से मुलाकात कर मदद मांगी है. राज्य सरकार ने भी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से इस बारे में मदद मांगी है. गोली मारने के पीछे क्या कारण है इस बारे में परिजनों को नहीं बताया गया है. मुनीब इसी साल फरवरी में पढ़ाई के लिए अमेरिका गया था.