हैदराबाद: महिला का MMS बनाने के आरोप में दो गिरफ्तार
एजेंसी | 21 Mar 2017 08:25 AM (IST)
हैदराबाद: अपने बॉस के कहने पर अपनी पूर्व सहयोगी का कथित तौर पर फोटो लेने और वीडियो बनाने के आरोप में आज एक कंसल्टेंसी फर्म की महिला कर्मचारी और फर्म के मैनेजिंग डाइरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों की पहचान हायमा कंसल्टेंसी के एमडी ए शिवैया और 30 साल के टेलीकॉलर के रूप में की गई. साइबराबाद पुलिस के मुताबिक फार्मा कंपनी में अधिकारी शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया कि पहले जब वह कंसल्टेंसी में काम करती थी तब वह आरोपी महिला के साथ एक होस्टल में एक ही कमरे में रहती थी. आरोपी महिला ने शिवैया के कहने पर कपड़े बदलते हुए अपने मोबाइल से उसका वीडियो बनाया और फोटो लिया. दोनों आरोपियों को महिला का शीलभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.