नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के हल्द्वौनी गांव में एक पति ने अपनी पत्नी के सिर पर वार कर हत्या कर दी. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी है
थाना ईकोटेक-3 के थानाध्यक्ष के.के. राणा ने बताया कि जनपद अलीगढ़ के रहने वाले नाहर सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी बेटी सीता देवी के पति सत्यपाल ने उसके सिर में चोट मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.
उपचार के लिए उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में मृतका के पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है. वह फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.