गुवाहाटी: गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी अधिकारियों ने 1.6 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की. बरामद की गई नकदी में सभी नोट दो हजार रुपये के है. रेलवे पुलिस उपाधीक्षक इफ्तिकार अली ने बताया कि स्टेशन पर जांच के दौरान डिब्बों में नकदी पाई गई.
अली ने कहा, ‘‘एक प्राइवेट कंपनी का एक कर्मचारी यह नकदी लेकर जा रहा था. उसने दावा किया कि ये रुपये कंपनी के है. कंपनी ने उसे तिनसुकिया से कोलकाता नकदी लाने के लिए कहा था.’’
उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार इस व्यक्ति को पूछताछ के लिए इनकम टैक्स विभाग के हवाले कर दिया गया है. नकदी भी विभाग को सौंप दी गई है.