अहमदाबाद : गुजरात के उल्लासनगर में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने 26 साल की महिला की हत्या का केस सुलझा लेने का दावा किया है. पुलिस का कहना है पाकिस्तानी नागरिक पिछले करीब डेढ़ सालों से महिला का साथ लिव-इन में रह रहा था. और उसकी हत्या के बाद से ही फरार चल रहा था.

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश : भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में 'धमाका', 5 यात्री हुए घायल

पुलिस ने शव की शिनाख्त वंदना जगताप के रूप में की थी

जांच के दौरान पुलिस ने शव की शिनाख्त वंदना जगताप के रूप में की थी. जांच में पता चला था कि वंदना पहले से शादीशुदा थी और उसके दो बच्चे भी थे. लेकिन, पिछले करीब डेढ़ सालों से वह आरोपी सूरज सिजनानी के साथ रह रही थी. सिजनानी पिछले करीब पांच सालों से भारत में रह रहा है.

यह भी पढ़ें : अपराध की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें 

सिजनानी को काफी मशक्त के बाद गिरफ्तार कर लिया

जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सिजनानी को काफी मशक्त के बाद गिरफ्तार कर लिया. अंग्रेजी अखबार मिड-डे के अनुसार सिजनानी ने पुलिस को बताया कि उसे वंदना पर शक होने लगा था. साथ ही उसने बताया कि वह काफी शराब पीने लगी थी.