नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है. दो युवकों के शव ग्रेटर नोएडा डिपो मेट्रो स्टेशन के पास पड़े मिले हैं. दोनों युवकों की गोली मारकर हत्या की गई है. इनके पास से एक अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है. हालांकि, अभी तक दोनों शवों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाकर शव की पहचान कराई लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी. पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बता दें कि ग्रेटर नोएडा में सुबह तड़के उस समय सनसनी फैल गई जब दो युवकों के शव डिपो मेट्रो स्टेशन के पास सड़क किनारे झाड़ियों में पड़े मिले. पुलिस के अनुसार दोनों की गोली मारकर हत्या की गई है. पुलिस अभी तक इनकी पहचान नहीं कर पाई है. आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी शिनाख्त के लिए बुलाया गया है.

इस मामले में सीओ तनु उपाध्याय ने बताया कि दो युवकों के शव गोली लगे हुए अवस्था में मिले हैं. इनके पास से एक अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है. लेकिन अभी तक इनकी पहचान नहीं हो सकी है. पहचान की अपील की जा रही है.

दिल्लीः नौकर ने की बुजुर्ग की हत्या, घर से फ्रिज में डालकर किया था अगवा

यह भी देखें