लखनऊ : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की कविनगर क्षेत्र में पांच साल पुरानी चुनावी रंजिश गोलियां चली हैं. इस गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई है. पूरे मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हैं.

चुनावी रंजिश को लेकर गुरुवार रात दो पक्षों में फायरिंग हुई

पुलिस ने बताया कि थाना कविनगर क्षेत्र के बम्हेटा गांव में पांच वर्ष पुरानी नगर निकाय चुनावी रंजिश को लेकर गुरुवार रात दो पक्षों में फायरिंग हुई. जिसमें शाहपुर निवासी बाबू पक्ष के जोगेंद्र और जुगनी की मौके पर ही मृत्यु हो गई. वहीं भजन गंभीर रूप से घायल हो गया.

यह भी पढ़ें : नोटबंदी का 'छेड़खानी' कनेक्शन : केस से नाम हटाने को दरोगा ने मांगी रिश्वत, रंगे हांथों गिरफ्तार  

कई लोगों के खिलाफ  नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है

जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसएसपी हरिनारायण सिंह ने बताया कि इस मामले में थाना कविनगर में विरोधी पक्ष के शाहपुरा निवासी गजेंद्र उर्फ गिरीश, अमित यादव, टीटू, कपिल, आकाश, देवेंद, निक्की और फूलकुंवर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई.

फूलकुंवर, आकाश और देवेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों फूलकुंवर, आकाश और देवेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित कर संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है. घटना में मारे गए जोगेंद्र के खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट के पांच मामले दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें : खून से लिखा खत : लड़की ने फांसी लगाने से पहले लिखा 'आकाश आई लव यू सो मच'