Ghaziabad Crime: दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग में शामिल होने की जुगत में लगे एक 17 साल के लड़के को अरेस्ट किया है. पुलिस के मुताबिक वह भी एक गैंग चलाता है, जो पूर्वोत्तर दिल्ली इलाके में लूटपाट करता है. अपनी पहुंच लॉरेंस बिश्नोई गैंग तक करने के लिए वह इंस्टाग्राम पर टशन से भरे वीडियो पोस्ट करता रहता था.
गिरोह इलाके में अपना दबदबा बनाने के लिए लोगों पर बिना वजह फायरिंग करता था. अधिकारियों ने बताया कि गैंग किसी शख्स की हत्या की भी फिराक में था. उसकी पहचान का खुलासा लड़के ने इंस्टाग्राम पर करके पुलिस को चुनौती देने की भी कोशिश की थी. तभी पकड़ा गया.
गौरतलब है कि दिल्ली का गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में मुख्य आरोपी है और तिहाड़ जेल में बंद है.
शूटआउट ऐट लोखंडवाला से प्रेरित था लड़का
पुलिस ने कहा कि वह 2007 की एक्शन थ्रिलर शूटआउट एट लोखंडवाला में खूंखार गैंगस्टर माया डोलस (अभिनेता विवेक ओबेरॉय के निभाए चरित्र) से प्रभावित था. गिरोह ने 302 और 307 जैसी इंस्टाग्राम आईडी का इस्तेमाल किया जो भारतीय दंड संहिता के तहत हत्या और हत्या के प्रयास की धाराएं हैं.
लड़के को पुलिस ने तब ट्रेस किया जब दो दिन पहले उसने इंस्टाग्राम लाइव में एक शख्स का जिक्र करके खुलेआम उसे मारने की चेतावनी देने लगा. हाल ही में उसने एक शख्स को पीटा था और इस कृत्य का एक वीडियो रिकॉर्ड कराया था.
हत्या के मामले में पहले भी जा चुका है जेल
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गाजियाबाद के लोनी का रहने वाला वह लड़का हत्या का भी आरोपी है. लड़के को नवंबर 2021 में एक हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. लेकिन उसे एक साल बाद रिहा कर दिया गया था. अपनी रिहाई के बाद, लड़के ने दो अन्य नाबालिग लड़कों के साथ एक गिरोह बनाया और अपनी आपराधिक गतिविधियों को जारी रखा. वह पुलिस के साथ मुठभेड़ में भी शामिल रहा है. वह 7वीं तक ही पढ़ा है और उसके बाद उसने स्कूल छोड़ दिया था.