हुबली(कर्नाटक): कुछ ही महीनों पहले बॉलीवुड फिल्म 'स्पेशल 26' ने दर्शकों की वाहवाही लूटी थी. अभिनेता अक्षय कुमार और अनुपम खेर अभिनित इस फिल्म ने काफी मनोरंजन किया था. लेकिन, अब इसकी कहानी पुलिस के लिए 'मुसीबत' बन गई है. क्योंकि, नोटबंदी के बीच जिस तरह कालेधन में अफरातफरी मची है, उसे लूटने वाले भी सक्रिय हो गए हैं. कुछ गिरोह 'स्पेशल 26' स्टाइल में लोगों को चूना लगा रहे हैं.

दिल्ली मेट्रो : सुरक्षा की आंख में धूल झोंक कुल्हाड़ी लेकर घुसी महिला, कर दिया सहयात्री पर वार

फिल्म से प्रेरित एक युवक अपने कुछ साथियों संग कर रहा था जुर्म

इसी फिल्म से प्रेरित एक युवक अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर कई लोगों को चूना लगा चुका है. अवैध रेत के कारोबारियों और कुछ अन्य लोगों के घरों में आयकर अधिकारी के वेश में घुसकर लूटने का आरोप इनपर है. फिलहाल ये सभी पुलिस के हाथों लग चुके हैं. अपने आप को शिवानंद भजंत्री नाम से पेश करने वाले शख्स ने हुबली बाहरी इलाके में रेत के कारोबारियों को अपने साथियों के साथ रोक कर वसूली की थी.

Pics : घर पर 2000 के नोट छाप रहा था यह 'डॉक्टर', पकड़ा गया तो हुआ और बड़ा खुलासा

आरोपी ने रेत कारोबारियों को कार्रवाई की धमकी दी थी

आरोपी ने रेत कारोबारियों को कार्रवाई की धमकी दी थी. इसी तरह हुबली के एक घर में घुस कर खुद को आयकर अधिकारी बता के घर में से डेढ़ लाख रुपए लेकर गिरोह चंपत हो गया था. लेकिन, जब पुलिस को इसकी भनक लगी तो उन्होंने जाल बिछाया और फिर यह गिरोह उनके हाथों लग पाया.