सीकर: राजस्थान के सीकर जिले के गृहतकनेत गांव में चार साल की एक बच्ची के साथ कथित तौर पर रेप करने के आरोप में 25 साल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने कहा कि आरोपी हंसराज ने इस बच्ची को चॉकलेट का लालच दिया और एक धर्मशाला में उसके साथ रेप करने के बाद उसे परिसर की दीवार से फेंक कर घटनास्थल से भाग गया. पुलिस के मुताबिक स्थानीय लोगों ने दर्द से कराह रही इस लड़की को देखा और पुलिस को सूचित किया. नाजुक हालत में होने के बावजूद उसने आरोपी का नाम बताया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया.