नई दिल्ली/हैदराबाद : सरकार के आंकड़ों के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं की संख्या चिंताजनक तौर पर बढ़ रही है. इसके साथ ही तमाम सेफ्टी के दावे भी मौके पर खारिज साबित हो जा रहे हैं. ऐसी ही दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में कारों की टक्कर हुई और उसके बाद उसमें आग लग गई. इसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
एक घटना हैदराबाद के आउटर रिंग रोड पर आज तड़के सुबह एक कार के रेलिंग में टकराने के बाद उसमें आग लगने से कार में सवार चार लोगों की झुलसने से मौत हो गई. जबकि, दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में कार में सवार एक सिविल इंजीनियर की जलकर मौत हो गयी.
देश भर में सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़ी, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हैदराबाद में हुई दुर्घटना सुबह करीब 4 बजकर 45 मिनट पर आउटर रिंग रोड पर अंबेरपेट टोल गेट पर हुई. उस समय शिवकृष्ण, शशिधर, श्रीकांत और राजू अपने मित्र भास्कर को विदा कर हवाईअड्डे से लौट रहे थे. उन्होंने कहा ऐसा लगता है कि कार में आग तेजी से फैली और कार में सवार लोग पूरी तरह से जल गए.
ये पांचों मित्र वारंगल में हनामकोंडा से हवाईअड्डे के लिए कल रात करीब 11 बजे निकले थे. इन शवों का पोस्टमार्टम कर शव मृतकों के परिजन को सौंप दिए गए. इधर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर बीती रात एक बस और कार की जबरदस्त भिडंत में दोनों वाहनों में आग लग गयी. कार में सवार एक सिविल इंजीनियर की जलकर मौत हो गयी.
आपकी 'पहचान चोरी' तो नहीं हुई ? आपके 'नाम' पर है कालाधन वालों की नजर
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक मनीष शर्मा ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के डेल्टा सेक्टर में रहने वाले सिविल इंजीनियर दीपक उपाध्याय बीती रात को सेन्ट्रो कार में सवार होकर अपने घर जा रहे थे. नोएडा एक्सप्रेसवे पर सवारी उतार रही एक बस में उनकी कार जा घुसी. बस के पिछले हिस्से में लगे सीएनजी सिलेण्डर में टक्कर के चलते जबरदस्त विस्फोट हुआ तथा कार व बस दोनों में आग लग गयी.
आग लगने की वजह से दीपक की कार में ही जलकर मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंची. उन्होंने आग पर काबू पाया. थाना प्रभारी ने बताया कि मृत सेक्टर-150 स्थित ऐश कम्पनी में सिविल इंजीनियर के रूप में काम करता था. वह मूल रूप से यूपी के जनपद आजमगढ़ का रहने वाला था.