दाहोद: गुजरात के दाहोद में पिता के सामने दो नाबालिग बेटियों से चलती कार में गैंगरेप की वारदात हुई है. अपहरण के बाद गैंगरेप की ये शर्मनाक वारदात दाहोद जिले की देवगढ़ बारिया तहसील में हुई है.
आरोप है कि दोनों नाबालिग बच्चियों के साथ छह लोगों ने पिता के सामने गैंगरेप किया. अपहरण और गैंगरेप की इस वारदात में कुल 13 लोगों के शामिल होने का आरोप है, जिनमें से पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया, ‘’कुमात बारिया, गोपसिंह बारिया और अन्य लोगों ने 13 और 15 साल की उम्र की दो बहनों को अगवा किया और उनके पिता को भी उनकी दुकान से अगवा कर उन्हें एसयूवी में बिठा लिया और लड़कियों से बलात्कार किया.
पुलिस ने बताया कि कुमात बारिया ने दोनों पीड़िता के पिता से कथित तौर पर कहा कि उसने बदला लेने के लिए इस जघन्य कृत्य को अंजाम दिया है. पीड़ित का बेटा शराब से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार हुआ था और उसने पुलिस को बताया था कि वह कुमात से शराब खरीदता था. इसके बाद पुलिस ने कुमात के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था.
एफआईआर में कहा गया है कि आरोपी ने बाद में दोनों किशोरियों और उनके पिता को मंडव गांव के पास उतार दिया और उन्हें पुलिस के पास ना जाने की धमकी दी.
पुलिस ने लड़कियों को इलाज के लिए एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. उप निरीक्षक डीजी रावल ने कहा कि इस घटना के संबंध में कुमात बारिया, गणपत बारिया, नरवत बारिया, सुरेश नाइक और गोपसिंह बारिया को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने आईपीसी और पोस्को कानून की विभिन्न धाराओं के तहत 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.