हाथरस: यूपी के हाथरस से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. रामलीला के मंच पर फायरिंग किए जाने का एक वीडियो इलाके में वायरल हुआ है जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.


एमपी के हनीट्रैप कांड में खुलासा: आरोपी महिलाएं ब्लैकमेल के पैसे से चलाती थीं कंपनियां


एएसपी हाथरस सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि सादाबाद के मौहल्ला कोठीद्वार में 27 सितंबर को रामलीला चल रहा थी. इस रामलीला के दौरान सीता स्वयंवर का मंचन किया जा रहा था. राम बने कलाकार ने जैसे ही धनुष तो तोड़ा वैसे ही फायरिंग की गई.



एएसपी ने बताया कि इस फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. अतिउत्साह में ये फायरिंग की गई थी लेकिन ये पूरी तरह गलत था जिस पर अब पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है.


बेटा पैदा करने की गारंटी देता था दिल्ली का ये गिरोह, इस तरह लोगों से वसूलता था पैसे


उन्होंने बताया कि जिस हथियार से फायरिंग की गई वह लाइसेंसी था. वीडियो भी सामने है. अब पुलिस जांच कर रही है और निश्चित तौर पर इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.