आरा: बिहार में इन दिनों अपराधियों का बोलबाला है. इसी बीच आरा से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सबको हैरान कर दिया है. वीडियो में कुछ लोग कानून को धता बताते हुए सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.

भोजपुर जिले में तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो एक शादी समारोह का है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि अश्लील गानों पर डांसर ठुमके लगा रही. इसी बीच शादी में शरीक होने पहुंचे कुछ दबंग ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगते हैं. देर रात तक डीजे की धुन और गोलियों की आवाज भोजपुर पुलिस को ठेंगा दिखाती रहती है. दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो आरा शहर का है.

बिहार बोर्ड ने 12वीं और 10वीं परीक्षा की डेट रिलीज की, जानें- कब किस सबजेक्ट का है एग्जाम

इतना ही नहीं, वायरल वीडियो में कुछ ऐसे भी रसूखदार लोग दिखाई दे रहे हैं जो डांसर के ऊपर नोटों की गड्डियां उड़ा रहे हैं. नोटों की गड्डी और भोजपुर पुलिस की खिल्ली दोनों साथ-साथ उड़ती हुई दिख रही है. महज दो दिन पहले की बेगूसराय की घटना को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. जहां डीजे पर डांस कर रहे बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी.

पटना में बनी 5 स्टार की सुविधाओं वाली धर्मशाला, जानें क्या-क्या है यहां खास