नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में एक महिला पत्रकार के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तो पता चला कि उसने 10 मिनट में ही दो लड़कियों के साथ छेड़खानी की है. मामला 13 नवंबर की रात का है.


दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाली महिला पत्रकार ने पुलिस शिकायत में बताया कि आईटीओ स्टेशन पर छेड़खानी की इस वारदात तो अंजाम दिया गया. पीड़ित ने यमुना बैंक थाने में शिकायत दर्ज कराई.


मेट्रो पुलिस के मुताबिक आईटीओ मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक की सीढ़ियों से उतरते वक्त एक शख्स ने पत्रकार के साथ छेड़छाड़ की. महिला पत्रकार ने कहा, पहले उन्हें लगा कि गलती से हुआ होगा लेकिन जब दोबारा उसने मुझे छुआ तो मुझे संभलने में कुछ वक्त लगा. वहां कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था.


पुलिस ने सीसीटीवी खंगाली तो आरोपी की तस्वीर निकल आई. इसके बाद पुलिस को बहुत मेहनत करनी पड़ी उस तक पहुंचने में, करीब 5 हजार लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने आखिरकार 25 साल के अखिलेश नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने गुनाह कुबूल कर लिया है.