ओडिशा: ओडिशा के जाजपुर जिले के बारी ब्लॉक में एक किसान ने बेमौसम हुई बारिश की वजह से फसलों के नुकसान को देखते हुए कथित रूप से आत्महत्या कर ली.

पुलिस ने बताया कि सुरेश चंद्र साहू (50) साल का था. जिसका शव सुबह अपने घर के बाहर एक पेड़ से लटका मिला. अक्तूबर से अब तक राज्य में 12 किसान आत्महत्या कर चुके हैं.

बताते चलें कि ओडिशा बेहद गरीब राज्य है जो कुछ सालों पर दाना मांझी की वजह से दुनियाभर की ख़बरों में छा गया था. राज्य की गरीबी का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि एंबुलेंस ना होने की वजह से दाना मांझी अपनी पत्नी की बॉडी को कई किलोमीटर तक अपने कंधे पर लेकर चला था.