हैदराबाद: तेलंगाना में मुख्यमंत्री के अस्थायी कार्यालय के पास एक किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर कथित तौर पर आत्महत्या करने का प्रयास किया.
पुलिस ने बताया कि किसान की पहचान जोगुलांबा गडवाल जिले के रहने वाले मल्लेश के तौर पर हुई है. मल्लेश सुबह साढ़े दस बजे के करीब अस्थायी कार्यालय पहुंचा था और जहरीला पदार्थ निगल लिया था.
पुलिस ने बताया कि किसान पैसों की तंगी से परेशान चल रहा था.
पुंजागुट्टा पुलिस थाना के इंस्पेक्टर एस रवींद्र ने बताया कि किसान को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है. हालांकि इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.