कांग्रेस नेताओं का करीबी गगन धवन गिरफ्तार, 5000 करोड़ के घपले का आरोप
एबीपी न्यूज़ | 01 Nov 2017 01:53 PM (IST)
ईडी ने दिल्ली में एक शख्स को मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इस शख्स ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए बैंकों के 5000 करोड़ का चूना लगाया है.
नई दिल्ली: ईडी ने दिल्ली में एक शख्स को मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इस शख्स ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए बैंकों के 5000 करोड़ का चूना लगाया है. इस शख्स का नाम गगन धवन है और इसे कांग्रेस के कुछ नेताओं का करीबी बताया जा रहा है. जांच एजेंसियों को काफी दस्तावेज भी मिले हैं जिनसे पता चलता है कि गगन ने काफी नौकरशाहों को पैसे भी दिए हैं. इन दस्तावेजों के मुताबिक गगन ने आईआरएस सुभाष चंद्रा को 30 लाख और आईएएस मानस शंकर रे को 40 लाख रुपये दिए थे. आरोप है कि गगन ने बहुत से लोगों के काले धन को सफेद कराया है जिनमें कई नेता और नौकरशाह शामिल हैं. ईडी ने अगस्त में गगन धवन और दिल्ली के एक पूर्व विधायक के यहां छापेमारी भी की थी. गिरफ्तार धवन को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा जहां उसे रिमांड पर लेने की मांग की जाएगी. माना जा रहा है कि गगन की गिरफ्तारी के बाद बहुत से राज खुल सकते हैं और कई बड़े लोगों पर भी ईडी की गाज़ गिर सकती है.