नई दिल्ली: दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके में प्रॉपर्टी विवाद के चलते एक भाई ने अपने ही बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात के दौरान दोनों भाइयों में जब हाथापाई हो रही थी तभी, अपनी ही पिस्तौल से आरोपी को खुद भी एक गोली लग गई. जिससे उसकी भी मौत हो गई. दरअसल तनुज नागर अपने बड़े भाई राहुल नागर और माता-पिता के साथ सिविल लाइन्स इलाके में रहते रहता था. राहुल साकेत कोर्ट में चपरासी का काम करता था, जबकि तनुज फिलहाल कोई काम नहीं करता था.
सूत्रों के मुताबिक रविवार रात एक पार्टी से राहुल नागर जब घर वापस लौटा, तब तनुज घर में शराब पी रहा था. दोनों के बीच काफी समय से प्रॉपर्टी को लेकर भी विवाद चल रहा था. रात करीब 12 बजे दोनों के बीच एक बार फिर किसी बात को लेकर झगड़ा शुरु होता है, जिसके बाद तनुज अपने बड़े भाई राहुल के ऊपर गोली चला देता है. झगड़े के दौरान एक गोली तनुज के सीने पर भी लगी, जिससे उसकी भी मौत हो गई.
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात का एक हिस्सा कैद हो गया. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि राहुल नागर गोली लगने के बाद गली में गिर जाता है, तभी तनुज नगर घायल हालत में पिस्तौल लेकर पीछे से भागा आता है और राहुल के ऊपर एक और गोली चला देता है और फिर वहीं पर पिस्टल छोड़कर फरार हो जाता है. हालांकि इस पूरी वारदात के दौरान एक गोली तनुज नागर को भी लगी थी, जो उसकी मौत की वजह बन गई. गोली तनुज को कैसे लगी. क्या दोनों भाइयों के बीच जब झगड़ा चल रहा था तब तनुज से ही खुद की पिस्टल से गोली लग गई या फिर तनुज को गोली राहुल ने मारी यह अभी साफ नहीं है. हालांकि पुलिस की जांच में यह बात साफ है कि दोनों भाइयों को गोली एक ही पिस्तौल से लगी जो छोटे भाई तनुज नागर की थी.
पड़ोसियों ने पहुंचाया दोनों भाइयों को अस्पताल इस वारदात के बाद जब आसपास के लोगों ने गोली की आवाज को सुना तब बाहर निकल कर देखा की तनुज और राहुल दोनों घायल हालत में सड़क पर पड़े हैं. एक बार तो पड़ोसी भी इस पूरी वारदात को समझ नहीं पाए. आनन-फानन में एक भाई को बार हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया, जबकि दूसरे भाई को सेंट स्टीफन अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक राहुल को गोली मारने के बाद तनुज भी कुछ ही दूरी पर जाकर जाकर सड़क पर गिर गया था. तनुज के सीने पर गोली लगी थी.