नई दिल्ली: धर्म के नाम पर दुकान चलाने और 'बाबागिरी' कर महिलाओं की अस्मत लूटने जैसे अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताज़ा मामला देश की राजधानी दिल्ली के बेहद पॉश इलाके हौजखास का है. यहां बाबागिरी करने वाले आशु 'गुरुदेव' उनके बेटे और उसके दोस्त पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं. गाज़ियाबाद की रहने वाली एक महिला ने 6 अगस्त को आशु 'गुरुदेव', उसके बेटे और बेटे के दोस्त पर रेप का आरोप लगाया है.

Continues below advertisement

बेटी के साथ भी छेड़छाड़ का आरोप इतना ही नहीं, पीड़ित महिला का ये भी कहना है कि आशु ने उसकी बेटी के साथ भी छेड़छाड़ की. आशु के खिलाफ दर्ज एफआईआर में लिखा है कि साल 2008 में पीड़ित महिला की उससे मुलाकात हुई. मुलाकात महिला की 6 साल की बेटी के इलाज के सिलसिले में हुई थी. बेटी को पैरों में दर्द रहता था, लिहाजा कथित ज्योतिषाचार्य आशु गुरुदेव उस मासूम बच्ची को नग्न कर उसकी मालिश करता था.

बेटी से छेड़खानी के विरोध पर हुई मारपीट इसी इलाज के दौरान बच्ची को एकदम ठीक करने का झांसा देकर आशु ने महिला के साथ रेप किया, जिसके बाद वो लगातार पीड़ित महिला को जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती हवस का शिकार बनाता रहा. इतना ही नहीं, कुछ साल पहले आशु के बेटे और उसके दोस्त ने भी महिला के साथ जबरन रेप किया. लेकिन, पिछले कुछ दिनों से ये बाप बेटे महिला की बच्ची पर नजर गड़ाए हुए थे. महिला ने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ रोहिणी सेक्टर- 7 में बाबा के एक और आश्रम में मारपीट की गई.

Continues below advertisement

केस दर्ज कर जांच शुरू, बाबा गायब क्राइम ब्रांच के डीसीपी राम नाईक का कहना है कि पुलिस ने आशु, उसके बेटे और बेटे के दोस्त के खिलाफ गैंगरेप, पॉक्सो एक्ट और जान से मारने की धमकी का केस रजिस्टर कर जांच शुरू कर दी है. आपको बता दें कि एबीपी न्यूज़ की टीम जब हौज खास में आशु के आश्रम पर पहुंची तो पता चला कि आशु आखिरी बार रविवार शाम को यहां आया था और उसके बाद से गायब है. फिलहाल, मामले कि जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है और पुलिस जांच के दौरान बाबा से संपर्क कर मामले की असलियत जाने को कोशिश कर रही है.

देखें वीडियो

घंटी बजाओ: जमीन पर नहीं कागज पर शौचालय बना रहे हैं अफसर?