नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस को रविवार की रात एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने अकबर नाम के एक इनामी बदमाश को धर दबोचा. दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम को जानकारी मिली थी की अकबर नाम का इनामी बदमाश अपने कुछ साथियों के साथ दिल्ली आने वाला है.

बदमाशों ने चलाई पुलिस पर गोली, जवाब में पुलिस ने की फायरिंग

इस खबर के मिलते ही दिल्ली पुलिस चौक्कनी हो गई. इसके बाद जब पुलिस को अकबर दिखाई दिया तो पुलिस टीम ने नेहरु प्लेस के पास एरोस होटल से पीछा करना शुरु कर दिया. इसी बीच जब पुलिस ने बदमाशों को रुकने के लिए कहा तो बदमाशों ने नेहरु प्लेस मेट्रो स्टेशन के पास पुलिस पर गोलियां चलानी शुरु कर दी. जिसका जवाब देते हुए पुलिस ने 13 राउंड फायरिंग की और अकबर को धर दबोचने में कामयाब हो गए. बदमाशों की तरफ से कुल सात राउंड फायरिंग हुई. लेकिन अकबर का एक साथी आरिफ भागने में कामयाब रहा.

 

आपको बता दें कि अकबर नाम के इस बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम था. बदमाशों की तरफ से चलाई गईं गोलियां पुलिसकर्मी को लगी लेकिन उन्होंने बुलेटफ्रूफ जैकेट पहना हुआ था जिसकी वजह से वे घायल नहीं हुए. कुछ दिन पहले पुल प्रहलादपुर इलाके में इन बदमाशों ने फायरिंग की थी.