CM केजरीवाल को ई-मेल के जरिए मिली जान से मारने की धमकी
ABP News Bureau | 25 Jan 2017 09:28 PM (IST)
नई दिल्ली : एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके आधिकारिक ई-मेल पर जान से मारने की धमकी मिली है. जिसके बाद दिल्ली सरकार ने पुलिस आयुक्त आलोक वर्मा से मामले की जांच कराने का अनुरोध किया है. बिहार : एक खिलाड़ी की दर्दनाक मौत, खेत में पड़ा मिला पैरा ओलम्पिक तैराक का शव ई-मेल के जरिए केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी गई दिल्ली सरकार के सूत्रों ने बताया कि कल और आज ई-मेल के जरिए केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी गई. दिल्ली के गृह सचिव एस एन सहाय ने पुलिस आयुक्त को धमकी के बारे में बता दिया है और उनसे मामले की तुरंत जांच कराने का अनुरोध किया है. यूपी पुलिस SI का सनसनीखेज कांड, घर पहुंचाने के बजाए गुमशुदा संग किया 'दुष्कर्म' ! सहाय ने धमकी भरे ई-मेल की कॉपी पुलिस आयुक्त को भेज दिए हैं सूत्रों ने बताया कि सहाय ने धमकी भरे ई-मेल की कॉपी पुलिस आयुक्त को भेज दिए हैं. धमकी भरे ई-मेल भेजने वाले ने अपनी पहचान नहीं बताई है. पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं जाहिर की है. बीवी ने उतारा दारोगा जी के सिर पर चढ़ा 'आशिकी' का भूत, सरे राह चप्पलों से पीटा