नई दिल्ली: उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के स्वरूप नगर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध के संदेह में कथित तौर पर पत्थरों से पीट-पीट कर एक 37 साल के दर्जी की हत्या कर दी. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना गुरूवार की रात की है. मृतक की पहचान मानक चंदर के रूप में की गयी है. वह स्वरूप नगर की एक दुकान में काम करता था.

पुलिस ने बताया कि आरोपी अमरनाथ भी इसी इलाके में रहता है. अमरनाथ को शक था कि उसकी पत्नी के साथ चंदर के अवैध संबंध हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला इस शादी से खुश नहीं थी और अमरनाथ के साथ उसके रिश्ते तनावपूर्ण थे. महिला का आरोप है कि अमरनाथ उसे प्रताड़ित करता था और उसने घर खर्च के लिए धन देना बंद कर दिया था.

पुलिस ने बताया कि लगातार प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने कुछ दिन पहले अमरनाथ का घर छोड़ दिया था और चंदर के साथ रहने लगी थी. गुस्साया अमरनाथ चंदर के घर गया और दोनों में बहस हो गयी. आरोप है कि इसके बाद अमरनाथ ने घर के बाहर उस पर पत्थरों से हमला कर दिया.

अलीगढ़ मुठभेड़ मामले में नया मोड़, 10 कार्यकर्ता गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि चंदर को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत लाया हुआ घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि पीड़ित की बहन की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर अमरनाथ को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी देखें