नई दिल्ली : अगर आपके घर की कोई भी महिला कैब से ऑफिस आती जाती है, तो ये खबर आपको सावधान करने वाली है. दिल्ली में एकबार फिर बेखौफ बदमाशों की कहानी सामने आई है. इसके साथ ही महिला सुरक्षा को लेकर सवाल फिर उठ गए हैं.

यह भी पढ़ें : गिरफ्तार : एटीएम में महिला पर किया था जानलेवा हमला, रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो

ऑफिस से फोन आया कि 'आपकी कैब आ गई है'

दरअसल, दिल्ली में एक लड़की के पास ऑफिस से फोन आया कि 'आपकी कैब आ गई है'. लेकिन, उसके बाद उस लड़की की जान पर बन आई. क्योंकि लड़की जब गली के बाहर आई तो वहां कार नहीं थी. दूसरी एक कार में बैठे बदमाश उसपर टूट पड़े.

यह भी पढ़ें : झकझोर देने वाली खबर, पिता से परेशान बच्चियों ने दीवार पर लिखा अपना दर्द

उसे उठाने की कोशिश की लेकिन वह जमीन पर बैठ गई

लड़की ने कहा कि उन्होंने उसे उठाने की कोशिश की लेकिन वह जमीन पर बैठ गई. बहादुर लड़की ने खुद को पूरी तरह से 'लॉक' कर लिया. जब बदमाश अपने काम में सफल नहीं हो पाए तो उन्होंने लड़की का मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए.

यह भी पढ़ें : दिल्ली का शर्मनाक चेहरा, दुष्कर्म के बाद नाबालिग की लगाई बोली, 70 हजार में बेचा

कानून-व्यवस्था पर सवाल उठे हैं, कंपनी के ट्रेवेल डेस्क पर भी

इस घटना के बाद एक तरफ जहां कानून-व्यवस्था पर सवाल उठे हैं वहीं, कंपनी का ट्रेवेल डेस्क और चालक भी घेरे में हैं. क्योंकि, बिना कैब के आए डेस्क ने महिला को सूचना दे दी कि कैब आ गई है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच में लगी है.

यह भी पढ़ें : बिहार : CM की शराबबंदी को 'झटका', तस्करों का साथ दे रहा था पूरा पुलिस थाना