नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके वसंत विहार में सरकारी नौकरी से रिटायर बुजुर्ग दंपति और उनकी नौकरानी की हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, दिल्ली पुलिस को परिवार से जान पहचान वाले किसी शख्श पर हत्या करने का शक है.
आज सुबह बरामद की गई तीनों लोगों की लाश
इस मामले में पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान विष्णु माथुर और शशि माथुर के रूप में हुई है, जबकि घरेलू सहायिका की पहचान खुशबू के रूप में हुई. विष्णु माथुर केंद्र सरकार की नौकरी से रिटायर हुए थे, जबकि उनकी पत्नी शशि एनडीएमसी में नौकरी करने के बाद रिटायर हुई थीं.घर के अंदर आज सुबह तीनों के शव पाए गए और सामान बिखरा हुआ पाया गया.
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिमी) देवेन्दर आर्य ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें-
पीएम मोदी और दिल्ली BJP अध्यक्ष मनोज तिवारी को मिली जान से मारने की धमकी
शमी की हैट्रिक से भारत ने वर्ल्ड कप में पूरा किया जीत का अर्धशतक, अफगानिस्तान को 11 रनों से हरायाजम्मू-कश्मीर: शोपियां के कीगम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, 4 आतंकी ढेर
'हलाला' पर ABP न्यूज का बड़ा खुलासा ! प्रथा के नाम पर मौलवियों का खेल हुआ बेनकाब | ऑपरेशन 'हलाला'
वीडियो देखें-