नई दिल्ली: एक तांत्रिक के झांसे में आकर विकास ने अपने दोस्त की हत्या कर दी. इससे पहले विकास की बहन ने आत्महत्या कर ली थी और तांत्रिक ने विकास से कहा था कि राकेश ने तुम्हारी बहन पर जादू किया था जिसकी वजह से उसने आत्महत्या की. तांत्रिक की बातों में फंसा विकास, राकेश की हत्या करने के बाद अब पुलिस की गिरफ्त में है.
रविवार को बदरपुर इलाके में पुलिस को एक लाश मिली थी. पुलिस तफ्तीश में पता चला कि लाश राकेश की थी जो संगम विहार का रहने वाला था. इसी केस की पड़ताल के दौरान पुलिस की मुलाकात विकास से हुई जिस पर उसे शक हो गया.
पुलिस को पता चला कि विकास तीन साल से जेल में था और 19 जनवरी को पेरोल पर बाहर आया है. विकास जब जेल में था तो उसकी बहन उससे मिलने आती थी और बताती थी कि किस तरह राकेश उसे परेशान करता है.
19 जनवरी को उसे बाहर आना था लेकिन एक दिन पहले ही उसकी बहन ने आत्महत्या कर ली. इसके बाद विकास ने राकेश का कत्ल करने का मन बना लिया. उसे पता था कि राकेश रोजाना बदरपुर इलाके में शराब पीता है.
नशे में धुत राकेश को चाकुओं से गोद कर विकास ने मार डाला. विकास को एक तांत्रिक ने बताया था कि उसकी बहन पर राकेश ने काला जादू करा दिया था जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली थी. विकास अब पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.