नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जनकपुरी के एक व्यापारी को 4.23 करोड़ रुपये के मूल्य के पुराने नोटों के साथ धरा गया है. अपराध शाखा ने उसे कल हिरासत में लिया. उसने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक में काम करने का दावा करने वाले दो व्यक्तियों ने उससे चलन से बाहर कर दिये गये पुराने नोटों को बदलवाने का वादा किया था.
पुलिस के अनुसार यह व्यापारी नोटों को बदलवाने के लिए 50 फीसदी कमीशन ले रहा था. संदेह है कि उसने इसमें से आधा कमीशन इन दोनों कथित आरबीआई अधिकारियों को देने का वादा किया था.