रोहतक: हत्या और लूटपाट जैसी आधा दर्जन से अधिक संगीन वारदातों को अंजाम देकर लम्बे समय से फरार चल रहे हरियाणा के एक गैंगस्टर को रोहतक पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी अरुण उर्फ भोलू पर हरियाणा पुलिस ने 50 हजार का ईनाम भी घोषित किया हुआ था. आरोपी से पूछताछ जारी है.

अरुण पर आरोप है कि उसने 2017 में रोहतक कोर्ट में पेशी पर आए हरियाणा के नामी गैंगस्टर रमेश लौहार पर सरेआम गोलियों को बौछार की दी. इस घटना में रमेश लौहार तो बच गया लेकिन संजीत नाम के एक अन्य नौजवान की जान चली गयी. वारदात के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. जिसे आज हरियाणा पुलिस की सीआईए यूनिट ने गिरफ्तार किया है. प्रारम्भिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी अरुण उर्फ भोलू हत्या और लूटपाट जैसी आधा दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है. पकड़े गए बदमाश के पास से 2 पिस्टल और गोलियां भी बरामद हुई हैं.

पुलिस को लंबे समय से मोस्ट वांटेड की तलाश थी और करीब एक महीने से सीआईए टीम इसके पीछे पड़ी हुई थी. आरोपी को आज राउंडअप कर लिया गया है. साल 2017 में कोर्ट काम्प्लेक्स पर हुए हत्याकांड को भी इसने अपने साथी बदमाशों के साथ मिलकर अंजाम दिया था. इस पर हत्या जैसे कई संगीन केस दर्ज हैं और सरकार ने 50 हजार का ईनाम भी घोषित किया हुआ था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

लोकसभा अध्य्क्ष ओम बिरला ने हैदराबाद घटना पर सदन की तरफ से जताया दुख

दिलदहलाने वाली घटना, 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद शव को झाड़ियों में फेंका