शिमला: थल सेना के प्रशिक्षण कमान (एआरटीआरएसी) में यहां तैनात एक लेफ्टिनेंट कर्नल की बेटी से रेप करने के आरोप में 56 साल के एक कर्नल को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने बताया कि 21 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी. शुरूआती जांच के बाद आज कर्नल को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज करने और मेडिकल जांच के बाद आईपीसी की संबद्ध धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई.
पुलिस अधीक्षक एस सम्बाशिवन ने प्राथमिकी दर्ज किए जाने और कर्नल की गिरफ्तारी की पुष्टि की लेकिन उनकी पहचान का खुलासा करने से इनकार कर दिया. बहरहाल, जांच जारी है और आरोपी को अब अदालत में पेश किया जाएगा.
स्थानीय अखबारों में छपी खबरों के मुताबिक आरोपी ने पीड़ित को मॉडलिंग का झांसा दिया था. घर बुला कर जबरदस्ती शराब पिलाने के बाद रेप को अंजाम दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
शिमला की एसपी सौम्या ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि युवती की शिकायत और बयानों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
डीजीपी सोमेश गोयल ने बताया कि शिमला सदर थाने में रेप की शिकायत आई थी. धारा 376 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. लड़की की उम्र 21 साल है. आरोपी कर्नल पंजाब का बताया जा रहा है जबकि पीड़ित लड़की कुरुक्षेत्र की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.