भोपाल : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में तीन दिन पहले हुई अशोक अग्रवाल नामक शख्स की हत्या का राज खुल गया है. सीसीटीवी फूटेज की जांच में यह खुलासा हूआ और जो सच सामने आया उसने सभी को होश उड़ा कर रख दिए. सीसीटीवी कैमरे में हत्या का लाइव दृश्य कैद हो गया. साथ ही हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मृतक का सगा भाई ही निकला.
राजू ने पहले सड़क पर अपने भाई को पीट-पीटकर मार डाला
सीसीटीवी की जांच के बाद पुलिस ने दावा किया है कि राजू ने पहले सड़क पर अपने भाई को पीट-पीटकर मार डाला और फिर लाश उठाकर उसके घर में रखकर फरार हो गया. खुलासे के बाद पुलिस ने राजू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. शुक्रवार को अशोक अग्रवाल की लाश घर मे मिली थी.
यह भी पढ़ें : बिहार : 'जबरन' शादी में फंसा दूल्हा, दुल्हन को 'मारपीट' कर पुलिस ले गई जेल
हत्या किसने और क्यों की इसका पता नहीं चल रहा था
अग्रवाल ग्वालियर में अकेले ही रहते थे. उनकी पत्नि मथुरा में और बेटी पूना में रहती है. शव के सिर पर चोट के निशान थे. पुलिस ये तो मान रही थी कि यह हत्या का मामला है, लेकिन हत्या किसने और क्यों की इसका पता नहीं चल रहा था. जब पुलिस ने पड़ोसियों के सीसीटीवी के फुटेज खंगाले तो मामला साफ हो गया.
दर्पण कॉलोनी में रहने वाले अशोक अग्रवाल की मौत हो गई थी
शनिवार की सुबह पुलिस को खबर मिली थी कि दर्पण कॉलोनी में रहने वाले अशोक अग्रवाल की मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक अशोक के दो छोटे भाई अनिल और राजू वहां से थोड़ी दूरी पर ही रहते थे. घटना के बाद से ही दोनों फरार हो गए थे. पुलिस के मुताबिक अनिल और राजू ने शुक्रवार की रात बड़े भाई अशोक से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद किया था.
यह भी पढ़ें : पंजाब : सरेआम महिला की गला रेत हत्या, वीडियो बना कबड्डी खिलाड़ी ने कबूला जुर्म
राजू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु
फिर अशोक के साथ जमकर मारपीट की. सुबह अशोक का शव मिला. पुलिस ने राजू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है. पड़ोसियों के मुताबिक तीनों भाई नशे के आदि थे और आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. यहां तक कि बिजली का बिल नहीं देने की स्थिति में कई माह से इनके घर का कनेक्शन कटा हुआ था.