बक्सर: बिहार के बक्सर में लड़की को पेट्रोल से जलाने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि लड़की को इसलिए मार दिया गया क्योंकि वह अपनी शादी को तोड़कर अपने प्रेमी के साथ रह रही थी.
बक्सर में लड़की को जलाने के मामले में डीआईजी ने 9 दिसम्बर की रात को बड़ा खुलासा किया. डीआईजी ने बताया कि ये ऑनर किलिंग का मामला था. लड़की की हत्या उसी के पिता ने करवाई, क्योंकि वह अपनी शादी तोड़कर अपने प्रेमी के साथ रहने लगी थी. हत्या के बाद लड़की का पिता फरार है. लड़की की बहन, मां और भाई ने सैंडिल और मोजे की शिनाख्त कर ली है. इस मामले में लड़की के भाई समेत कुल 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
क्या था मामला-
बक्सर जिले में एक लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई और हत्या के बाद आरोपियों ने महिला के शव पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. पुलिस ने महिला का जला हुआ शव बरामद कर लिया है.
प्याज खरीदना जेब पर पड़ रहा भारी, बेंगलुरु में एक किलो की कीमत 200 रुपये तक