पटना : बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से लागू है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके प्रचार के लिए बड़ा आयोजन किया था. पुलिस और संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि शराबबंदी के खिलाफ जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. लेकिन, इन सबके बीच चौंकाने वाली खबर आई है क्योंकि पुलिस ही शराबबंदी में अड़ंगा लगाते पकड़ी गई है.
यह भी पढ़ें : इस 'समझदारी' को सलाम ! लोकल ट्रेन चालक ने बचाई बुजुर्ग महिला की जान
सभी पुलिसकर्मियों को एक साथ लाइन हाजिर कर दिया गया
जी हां शुक्रवार को प्रशासन ने बड़ी कारवाई करते हुए राजधानी पटना के बेऊर थाने के थाना प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मियों को एक साथ लाइन हाजिर कर दिया गया है. शराब के अवैध कारोबार में पुलिसकर्मियों की संदिग्ध भूमिका के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है.
यह भी पढ़ें : सावधान ! रिचार्ज वाले कर रहे हैं लड़कियों के मोबइल नंबर का 'सौदा', पुलिस सतर्क
प्रथम दृष्टया कुछ पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पटना प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) शालीन को शिकायत मिली थी कि पुलिस संरक्षण में बेऊर थाना क्षेत्र में अवैध शराब का करोबार चल रहा है. इस सूचना के बाद मामले की जांच के दौरान प्रथम दृष्टया कुछ पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई.
यह भी पढ़ें : 'लाइक' पर पैसा देने का वादा निकला फर्जीवाड़ा, 37 अरब का गड़बड़झाला
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया...
इसके बाद डीआईजी ने पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बेऊर थाना प्रभारी धीरेंद्र कुमार पांडेय सहित सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने का निर्देश दे दिया. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि बेऊर थाना के सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : 'लाईक घोटाला' : 27 साल का 'डिजिटल नटवर लाल', जानें अनुभव मित्तल की पूरी कहानी
तस्वीर शेयर करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की थी
उल्लेखनीय है कि बिहार में पिछले साल अप्रैल से ही पूर्ण शराबबंदी लागू है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मामले को लेकर काफी संवेदनशील हैं. इसके साथ ही लोगों पर भी कार्रवाई हो रही है. पिछले दिनों शराब की बोतलों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की थी.
यह भी पढ़ें : 'लाइक घोटाला' : अरबों ठगने वाले अनुभव मित्तल की मुसीबत बढ़ी, पड़ा IT का छापा