Bengaluru Rapido Video Viral: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु का एक वीड‍ियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक रैपिडो बाइक चालक के ऊपर ऑटोरिक्शा ड्राइवर अपनी दबंगई दिखा रहा है और उससे अभद्रता कर रहा है.


वायरल वीडियो के आधार पर एक्शन लेते हुए बेंगलुरु ईस्ट डिवीजन पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि रैपिडो टैक्सी बाइक चालक को कथित तौर पर परेशान करने वाले ऑटोरिक्शा ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऑटो ड्राइवर को सीआरपीसी की धारा 41ए के तहत नोटिस जारी किया गया था और उसे इंदिरानगर पुलिस स्टेशन ने हिरासत में लिया है. वह फिलहाल हिरासत में है और हम प्रक्रिया के अनुसार आगे की जांच पड़ताल शुरू करेंगे.


वायरल वीडियो में क्या था
वायरल वीडियो में ऑटो ड्राइवर पहले तो रैपिडो चालक का हेलमेट और मोबाइल तोड़ता दिख रहा है. उसके बाद रैपिडो चालक को थप्पड़ मारने को बढ़ता है और फिर कह रहा है कि रैपिडो बाइक अवैध रूप से चल रही हैं. यह विदेशी शहर में बिना किसी डर के रैपिडो बाइक चला रहा है. इससे पता चलता है कि हमारा ऑटो (परिवहन) विभाग कितना खराब है.


सफेद रंग की नंबर प्लेट होने के बावजूद एक महिला को यह विदेशी युवक सवारी दे रहा था. वहीं, ऑटो ड्राइवर की ऐसी हरकतों पर रैपिडो चालक किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देते नहीं दिखाई दे रहा है. हालांकि, ऐसा लग रहा था कि इस वीडियो को ऑटो ड्राइवर के कहने पर जान बूझकर बनाया गया था.






रैपिडो ने जारी किया बयान
अपने रैपिडो चालक से अभद्रता की निंदा करते हुए शुक्रवार को एक बयान जारी करते हुए रैपिडो ने कहा कि बेंगलुरु में एक ऑटो ड्राइवर ने हमारे एक कैप्टन पर कायरतापूर्ण हमला किया है, जिसकी हम निंदा करते हैं. हम पुलिस अधिकारियों को जांच शुरू करने और कड़ी कार्रवाई का वादा करने में उनकी त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं. रैपिडो हमेशा अपने कप्तानों के साथ खड़ा रहा है और रहेगा, उनकी सुरक्षा और समर्थन के लिए जो भी आवश्यक होगा वह करेगा. हम अपने सम्मानित ग्राहकों और कप्तानों के साथ-साथ नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि वे हमारे 24*7 ग्राहक सेवा समर्थन से संपर्क करके ऐसी अप्रिय घटनाओं को प्रकाश में लाएं. रैपिडो में हम एक समावेशी और विविध कार्यबल के लिए प्रतिबद्ध हैं.


पुलिस का एक्शन
जानकारी के मुताबि‍क, एग्रीगेटर रैपिडो के साथ काम करने वाला बाइक टैक्सी चालक कथित तौर पर पूर्वोत्तर राज्य से संबंध‍ित बताया जाता है. वहीं, वीडियो के वायरल होने के कुछ दिनों बाद बेंगलुरु शहर की पुलिस ने ट्वीट किया कि इंदिरानगर पुलिस इस मामले को देख रही है. इंदिरानगर पुलिस ने कहा कि वे पीड़ित के पास पहुंचे और उसे शिकायत दर्ज करने के लिए कहा था. लेकिन, रैपिडो चालक ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई तो पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर ही घटना का संज्ञान लिया.


ये भी पढ़ें- Delhi Crime: होली में रंग लगाने के बहाने जापानी महिला से छेड़खानी, सिर पर फोड़ा अंडा- एक नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार