रांची : पुलिस ने आज यहां बालूमठ इलाके के एक बैंक पर छापामार कर बंद हो चुके नोटों में तीन लाख रूपये सहित 15 लाख रूपये जब्त किए हैं. साथ ही बैंक प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया. ये नोट भाकपा (माओवादी) के स्वयंभू जोनल कमांडर के थे.
बच्ची पैदा हुई तो हैवान पिता ने नदी में फेंका, दूसरी बेटी ने पहुंचाया जेल
पत्नी ललिता देवी के खाते में पुराने नोट जमा कराए हैं
पुलिस अधीक्षक अनूप बिर्थेरे ने कहा कि सूचना थी कि माओवादियों के अग्रिम पंक्ति के नेता छोटू ने अपनी पत्नी ललिता देवी के खाते में पुराने नोट जमा कराए हैं. इस काम में शाखा प्रबंधक चंदन कुमार ने कथित तौर पर इसमें उसका साथ दिया. बैंक पर छापा मारा गया.
कंडक्टर से करोड़ों के मालिक बने बीजेपी नेता पर कालेधन के 'गड़बड़झाले' का आरोप
64 किस्तों में 12 लाख रूपये ललिता के खाते में जमा करा दिए
उन्होंने कहा कि कुमार को खेरवर उर्फ सुजीत खेरवर से कथित तौर पर पुराने नोटों में 15 लाख रूपये मिले. उसने 64 किस्तों में 12 लाख रूपये ललिता के खाते में जमा करा दिए जबकि तीन लाख अभी जमा कराए जाने थे. एसपी ने कहा कि पूरी राशि को जब्त कर लिया गया है और कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
देश के बाद अब विदेश में भी पकड़ा गया भारत का 'कालाधन', एक गिरफ्तार